पूर्वाचल राज्य के लिए जनता आए आगे

वाराणसी : भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वाचल का विकास अलग प्र

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 02:46 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 02:46 AM (IST)
पूर्वाचल राज्य के लिए जनता आए आगे

वाराणसी : भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वाचल का विकास अलग प्रदेश बने बिना नहीं हो सकता। पूर्वाचल राज्य का अलग से खाका खींचा। सड़क से सदन तक की लड़ाई में साथ देने व आगे आने का आमजन से आह्वान किया। पंचायत चुनाव में जनता को ताकत दिखाने में कोई कोर कसर बाकी न छोड़ने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार को पिंडरा विस क्षेत्र के सिंधोरा में जनसभा को वे सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि पूर्वाचल ने एक बीमारु क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना ली है। राजनीतिज्ञ से लेकर उद्योगपति तक बाहर से आकर हम सबको लूट रहे हैं। बड़े- बडे़ सपने दिखाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं जबकि आज जरूरत है रोटी, कपड़ा और मकान की। पूर्वाचल की आधी जनता आज भी भूखी सोती है। रोजी-रोटी के लिए उन्हें अपने घर व परिवार को छोड़ बाहर जाना पड़ता है। शासन-प्रशासन पर प्रहार करते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों व गरीबों के एकमात्र जीने का सहारा बीपीएल व अंत्योदय कार्ड खत्म करने की तैयारी करने मे ंसरकार जुटी है लेकिन गरीबों के साथ यह अन्याय कत्तई नहीं होने देंगे। कहा कि पार्टी अलग पूर्वाचल राज्य और राजभर समेत 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शमिल करने के लिए वचनबद्ध है। इसके लिए भासपा प्रदेशभर में आंदोलन खड़ा करेगी। अध्यक्षता भईया लाल राजभर, संचालन जिलाध्यक्ष रमेश राजभर, धन्यवाद जितेन्द्र चौहान ने किया। प्रदेश महासचिव गणेश चौहान, गुलाम मुहम्मद, सालिक यादव, विजय गुप्ता, कैलाश राजभर, निठुरी प्रजापति, दिनेश राजभर आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

chat bot
आपका साथी