विद्यापीठ में फूंक दी पांच गाडि़यां

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर स्थित शिक्षक आवास में सोमवार की देर रात तीन बाइक व दो स

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 07:23 PM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 07:23 PM (IST)
विद्यापीठ में फूंक दी पांच गाडि़यां

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर स्थित शिक्षक आवास में सोमवार की देर रात तीन बाइक व दो स्कूटी आग के हवाले कर दी गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक सभी वाहन खाक हो चुके थे। पुलिस ने आवास में रहने वाले शिक्षकों के बयान लिए तथा फोरेंसिक लैब वैन से पहुंचे लोगों ने भी छानबीन की। इस दौरान वहां रहने वाले लोगों में दहशत व्याप्त रही। आवास में रहने वाले शिक्षकों ने एक अध्यापक के पति पर आगजनी का संदेह जताते हुए इस बाबत सिगरा थाने में तहरीर दी है।

आवासों में शिक्षक चैन की नींद सो रहे थे कि तभी अचानक कमरे में धुआं भरने लगा। विद्यापीठ स्थित मंद बुद्धि विद्यालय में शिक्षक मधुलता की नींद खुल गई। पैर से विकलांग शिक्षक ने बाहर देखा तो आग की लपटें उठ रही थीं। बाहरी दीवारें काली पड़ गई थीं और आवास के बाहर खड़ी उनकी व डा. ममता सिंह की स्कूटी, उनके पति राजकुमार, डा. राजेश पाल तथा अनिल कुमार की तीन बाइक धू-धू कर जल रही थी। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पति को दी। इतने में आसपास के आवासों के लोग भी जग गए। फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद सभी आग बुझाने में लग गए। देखते ही देखते आवासों की दीवारें चप्पड़ छोड़ने लगी। सीढ़ी के पास खड़ी गाड़ियों में आग लगने के कारण पहले तल में रहने वाले लोग घरों में ही कैद रह गए। उन्होंने ऊपर से ही पानी फेंकना शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पहले इसकी वजह विद्युत शार्ट सर्किट समझ रहे थे लेकिन जब बिजली नहीं गई तो आवास के लोगों ने आगजनी के पीछे एक महिला शिक्षक के पति पर शक जाहिर किया। महिला ने पूर्व में पति पर मुकदमा भी कायम करा रखा है।

chat bot
आपका साथी