सावन आज से, मिलेंगे चार सोमवार

वाराणसी : देवाधिदेव बाबा विश्वनाथ को अतिशय प्रिय सावन मास का शुभारंभ शनिवार से होगा। सावन माह में कु

By Edited By: Publish:Sat, 01 Aug 2015 02:29 AM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2015 02:29 AM (IST)
सावन आज से, मिलेंगे चार सोमवार

वाराणसी : देवाधिदेव बाबा विश्वनाथ को अतिशय प्रिय सावन मास का शुभारंभ शनिवार से होगा। सावन माह में कुल चार सोमवार मिलेंगे। पहला सोमवार तीन अगस्त को पड़ेगा। सावन मास में बाबा के दर्शनार्थ उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध किए जा रहे हैं।

शिवालयों को सजाने-संवारने व रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। दुर्गाकुंड, सारनाथ समेत प्रमुख शिवालयों के आसपास दुकानें सजने लगी हैं तो झूले और चरखियां टंगने लगे हैं। माहौल भी सावनी बहार में पगने लगा है। हर वर्ष की तरह बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के काशी आने की संभावना जताई जा रही है। होटलों, धर्मशालाओं और लाजों में टंगे हाउस फुल के बोर्ड से ही इसका अंदाज लगाया जा सकता है। ऐसे में आसपास के जिलों से दुकानदारों ने नगर में डेरा डाल दिया है। उधर जिला व पुलिस प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों के आसपास सुरक्षा के मुकम्मल प्रबंध किए हैं। बाबा के भक्तों की भीड़ के मद्देनजर आसपास के जनपदों से अतिरिक्त पुलिस बल वाराणसी पहुंच रहे हैं। कांवरियों तथा अन्य भक्तों के ठहरने, खान-पान सहित चिकित्सा के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। मानस मंदिर के बाहर चलने वाले एक माह के मेला की रौनक तो अभी से दिखने लगी है। दुकानों के लिए घेराबंदी कर दी गई है तो झूला चरखी के नट बोल्ट कसे जा रहे हैं। सारनाथ में कंडे-लकड़ियां और पत्तल-हंडिया की दुकानें सजाई जा रही हैं। सड़कों के किनारे भी दुकानें लगाने के लिए छेकाई का दौर जारी है।

chat bot
आपका साथी