कुएं में कूदी महिला की मौत

वाराणसी : शिवपुर के दानूपुर में गुरुवार की सुबह कुएं में कूदने से सुनीता (33वर्ष) की मौत हो गई। दयार

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 01:02 AM (IST)
कुएं में कूदी महिला की मौत

वाराणसी : शिवपुर के दानूपुर में गुरुवार की सुबह कुएं में कूदने से सुनीता (33वर्ष) की मौत हो गई। दयाराम प्रजापति के पुत्री सुनीता मायके आई हुई थी। उसकी मानसिक दशा ठीक न होने के कारण दो वर्ष से इलाज चल रहा था। सुनीता की ससुराल लंका के नासिरपुर गांव में है। पति विनोद ने पत्‍‌नी के बीमारी के वजह से डेढ़ वर्ष पहले सुनीता को मायके पहुंचा दिया था। उसे दो बच्चे हैं। मृतका के पिता ने बताया कि रोज घर से सुनीता सुबह आश्रम चांदमारी जाती थी। सुबह भी वह घर से निकली और करीब 50 मीटर दूरी पर खेत के कुंए में जा कूदी। सुनीता के कूदते ही परिजनों ने चिल्लाना शुरू कर दिया । गांव वाले रस्सी लेकर दौड़े। बाद में शिवपुर थाना प्रमुख विजय चौरसिया व चांदमारी चौकी प्रभारी रामप्रीत यादव पहुंच गए। फायर बिग्रेड को बुलाया गया। गोताखोरों के प्रयास से सात घंटे बाद महिला की लाश बाहर निकाली गई।

chat bot
आपका साथी