लोक अदालत में 12054 मुकदमे निस्तारित

वाराणसी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को कचहरी परिसर में राष्ट्रीय लोक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Feb 2018 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Feb 2018 11:00 AM (IST)
लोक अदालत में 12054 मुकदमे निस्तारित
लोक अदालत में 12054 मुकदमे निस्तारित

वाराणसी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को कचहरी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 12054 मामले निस्तारित हुए।

इस मौके पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति व वाराणसी के प्रशासनिक न्यायमूर्ति बी अमित स्थालेकर ने कहा लंबित मुकदमे प्रभावी तरीके तथा तत्परता से निस्तारण करने पर जोर दिया जाए। पुराने मुकदमों का बोझ कम किए बगैर वादकारियों को त्वरित न्याय सुलभ होना संभव नहीं है। मनोरंजन कक्ष में आयोजित समारोह में न्यायमूर्ति ने पुराने मामले सर्वाधिक संख्या में निस्तारण करने पर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) आरती फौजदार की प्रशसा की। विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला जज दिनेश कुमार शर्मा ने पुराने मामलों के निस्तारण की जानकारी दी। प्राधिकरण के सचिव दीपक यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले में लंबित 12054 मुकदमों का निस्तारण किया गया। इनमें दीवानी के 7779 मामले शामिल हैं। इस दौरान 10 करोड़ सात लाख सात हजार 862 रुपये सेटलमेंट भी किए गए। परिवार न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश कुमारी रिंकू ने 137 वाद निस्तारित किए। इसमें 13 दंपतियों ने रजामंदी से फिर साथ रहने को तैयार हुए।

chat bot
आपका साथी