अब हुए साठ के, वृद्घा पेंशन ले रहे छह साल से

जागरण संवाददाता, वाराणसी : राशन कार्ड के हिसाब से उम्र तो अब जाकर साठ वर्ष हुई है लेकिन वह वृद्धा

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 07:54 PM (IST)
अब हुए साठ के, वृद्घा पेंशन ले रहे छह साल से

जागरण संवाददाता, वाराणसी :

राशन कार्ड के हिसाब से उम्र तो अब जाकर साठ वर्ष हुई है लेकिन वह वृद्धा पेंशन का बीते छह साल से लाभ ले रहे थे। आरटीआइ में खुलासे के बाद कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस ने गुरुवार को चोलापुर थाना क्षेत्र के कोहासी निवासी श्याम नारायण पटेल पर सरकारी धनराशि हड़पने, धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। कोर्ट ने कैंट पुलिस को मुकदमे का आदेश कोहासी के ही वंशनारायण के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया है।

जानकारी के अनुसार वंशनारायण ने श्याम नारायण पटेल पर आरोप लगाया है कि अपनी वास्तविक उम्र से अधिक उम्र दर्शाते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के बाद समाज कल्याण विभाग से सोलह अप्रैल 2009 से वृद्धा पेंशन का लाभ ले रहे हैं। पड़ोस में रहने के कारण वंशनारायण को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने समाज कल्याण विभाग से आरटीआइ के तहत जानकारी मांगी तो पता चला कि विभाग के कंप्यूटर में श्याम नारायण की उम्र 72 वर्ष दर्शायी गई है। वंशनारायण ने कोर्ट को बताया कि राशन कार्ड में श्याम नारायण की उम्र बीस जनवरी 1955 है। सारे सुबूत हाथ लगने के बाद वंशनारायण ने सत्रह अक्टूबर 2014 को कार्रवाई के लिए सीडीओ को पत्र लिखा पर कुछ नहीं हुआ। डीएम और एसएसपी के भी यहां पहुंचे लेकिन वहां भी कोई सुनवाई न होने पर थकहार कर वंशनारायण ने कोर्ट की शरण ली।

chat bot
आपका साथी