कहीं दुआख्वानी तो कहीं मोमबत्ती मार्च

वाराणसी : पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली छात्रों के कत्लेआम पर शुक्रवार को कहीं दुआख्वानी की गई तो क

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:01 AM (IST)
कहीं दुआख्वानी तो कहीं मोमबत्ती मार्च

वाराणसी : पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली छात्रों के कत्लेआम पर शुक्रवार को कहीं दुआख्वानी की गई तो कहीं मोमबत्ती मार्च निकालकर आतंकवादियों को कोसा गया। राष्ट्रीय सरोकार मंच की ओर से चौक स्थित हजरत जाहिद शहीद बाबा के आस्ताना पर जुमा की नमाज के बाद सामुहिक दुआख्वानी की गई। अध्यक्षता विपिन मेहता ने की। ¨हदुस्तानी मुस्लिम पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष डा.काजी मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में शोक सभा की गई। संचालन एस.एस सज्जू ने किया। जन क्रांति समाज एकेडमी के अध्यक्ष विजय जायसवाल की अध्यक्षता में डीएवी कालेज के मुख्य फाटक पर बेगुनाह बच्चों की आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया। बुनकर बिरादराना तंजीम बारहों की ओर से लल्लापुरा में शोक सभा की गई। संचालन वजीहुद्दीन अंसारी ने किया। मुगल ग‌र्ल्स इंटर कालेज में बच्चों ने दो मिनट का मौन रखा। विद्यालय के प्रबंधक डा.मुअज्जम खां ने बच्चों के बीच खूंखार आतंकवादियों के खिलाफ विचार व्यक्त किये। रोज फ्लावर स्कूल पितरकुंडा में बच्चों के नरसंहार पर कड़े शब्दों में निंदा की गई। अंत में शहीद हुए बच्चों के लिए दुआएं की गई। इकरा फाउंडेशन की ओर से आदमपुर थाना स्थित पीलीकोठी चौराहा पर सर्वधर्म शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शाहनवाज अहमद ने की। जन दायित्व समिति, पूर्वाचल मुक्ति युवा मोर्चा की ओर से बुलानाला से टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक मोमबत्ती मार्च निकाला गया। अध्यक्षता अशोक चौबे ने की। अंजुमन इत्तेहादे मिल्लत आदि की ओर से भी मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हरिश्चचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शाम को छात्रसंघ महामंत्री राकेश सेठ के नेतृत्व में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उम्महातुल मोमनीन ग‌र्ल्स इंटर कालेज मदनपुरा में पाकिस्तान के मृतक मासूमों के लिए दुआएं की गईं।

chat bot
आपका साथी