भजनों से देंगे महामना को स्वराजंलि

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की 153वीं जयंती पर विवि मे

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 06:13 PM (IST)
भजनों से देंगे महामना को स्वराजंलि

वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पं. मदन मोहन मालवीय की 153वीं जयंती पर विवि में विविध आयोजन होंगे। रूपरेखा बना ली गई है। हालांकि महामना जयंती उत्सव का आगाज तो हो गया है लेकिन सास्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला 19 दिसंबर से शुरू होगी। इसी दिन स्कूली बच्चे भजन प्रस्तुत करेंगे। प्रस्तुतिया महामना को अर्पित होंगी।

छात्र अधिष्ठाता प्रो. एमके सिंह की ओर से जारी कार्यक्रमों के अनुसार इसी दिन शाम को संगीतमय कंठस्थ गीतापाठ होगा। 20 दिसंबर को मालवीय भवन में सुबह फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। शाम को तत्काल चित्रकला प्रतियोगिता होगी। अभ्यर्थियों को तुरंत विषय बताए जाएंगे जिनपर वह शानदार चित्र खींचेंगे।

22 दिसंबर को तत्काल स्लोगन प्रतियोगिता व शास्त्रार्थ प्रतियोगिता आयोजित होगी। संस्कृत विज्ञान धर्म विज्ञान संकाय में विद्यार्थी शास्त्रीय मत से तर्क प्रस्तुत करेंगे। 23 को लोकगीत प्रतियोगिता होगी। इसमें गैर शैक्षणिक कर्मचारी भाग लेंगे। 24 को वेदशाखा स्वाध्याय व भजन एवं भक्ति संगीत का भव्य आयोजन होगा।

--------------------

पुष्प प्रदर्शनी व दीपावली

मालवीय जयंती पर 25 दिसंबर को सुबह से ही मालवीय भवन में रौनक रहेगी। सुबह कुलपति पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। शाम को महामना दीपावली मनाई जाएगी। पुष्प प्रदर्शनी के विजेता 26 दिसंबर को सम्मानित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी