चंदौली में मुगलसराय, गाजीपुर में सेवराई होगी नई तहसील

वाराणसी : चंदौली व गाजीपुर के लिए खुशखबरी कि उन्हें एक-एक तहसील की सौगात मिलने जा रही है। चंदौली में

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 01:00 AM (IST)
चंदौली में मुगलसराय, गाजीपुर में सेवराई होगी नई तहसील

वाराणसी : चंदौली व गाजीपुर के लिए खुशखबरी कि उन्हें एक-एक तहसील की सौगात मिलने जा रही है। चंदौली में मुगलसराय व गाजीपुर में सेवराई को नई तहसील के रूप में विकसित करने का प्रदेश सरकार ने मन बना लिया है।

गाजीपुर में 6, चंदौली में 4 तहसीलें

कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की ओर से मंडल में दो तहसीलों की बाबत प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। राजस्व परिषद से अनुमोदन मिलते ही इसी साल इसकी घोषणा कर दी जाएगी। बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिसंबर को गाजीपुर आएंगे। समाजवादी नेता रामकरन यादव दादा की प्रतिमा का सैदपुर बाजार में अनावरण भी करेंगे। उसी समय मुख्यमंत्री द्वारा नई तहसीलों की घोषणा की जा सकती है। इस तरह मंडल को दो और नई तहसीलों की सौगात मिलने से गाजीपुर में छह और चंदौली में चार तहसीलें हो जाएंगी। गाजीपुर में अभी सदर, जमानिया, जखनियां, सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसीलें कार्यरत हैं। इसमें अब नई तहसील सेवराई का नाम जुड़ेगा। इसी तरह चंदौली में सदर, सकलडीहा व चकिया के साथ ही अब मुगलसराय का भी नाम जुड़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी