हाट में देशभर के हैंडीक्राफ्ट जोहेंगे बाट

वाराणसी : तीन नवंबर से शुरू हो रहे गंगा महोत्सव के तहत ही सांस्कृतिक संकुल परिसर (अर्बन हाट) में पखव

By Edited By: Publish:Sat, 01 Nov 2014 02:29 AM (IST) Updated:Sat, 01 Nov 2014 02:29 AM (IST)
हाट में देशभर के हैंडीक्राफ्ट जोहेंगे बाट

वाराणसी : तीन नवंबर से शुरू हो रहे गंगा महोत्सव के तहत ही सांस्कृतिक संकुल परिसर (अर्बन हाट) में पखवारे भर के लिए शिल्प मेला भी लगेगा। इसका उद्घाटन चार नवंबर को होगा। शिल्प मेले में 300 स्टाल लगाने की तैयारी है। इन स्टालों पर कालीन से लेकर लकड़ी के फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट, आभूषण, खिलौने, ऊनी कपड़े, एंटीक आदि रखे जाएंगे। शिल्प मेले में देश के सभी प्रमुख राज्यों से कारोबारी अपने यहां की प्रसिद्ध कलाकृतियों व हैंडीक्राफ्ट बेचने आते हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रांजल ने मातहतों संग मुख्य आयोजन स्थल रविदास घाट का निरीक्षण किया। महोत्सव में तीन से पांच नवंबर तक संत रविदास घाट के मंच पर 12 प्रस्तुतियों में हर दिन शाम 5.30 बजे से एक से एक फनकार होंगे। इनसे बनारस का गंगा महोत्सव विश्व स्तरीय आकार पाएगा।

---------------

तीन नवंबर

शहनाई - उस्ताद अली अब्बास खान

गायन - जावेद अली

नृत्य - पद्मविभूषण सोनल मानसिंह

वादन जुगलबंदी - तौफीक कुरैशी, रोनू मजूमदार, गाजी खान, रामकुमार मिश्र।

---------------

चार नवंबर

भरतनाट्यम (महारास) - पद्मश्री गीता चंद्रन

वायलिन - सुनीता भुइया

गायन - पद्मभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र

सितार - उस्ताद शाहिद परवेज

गायन - पद्मविभूषण पं. जसराज

-----------------

पांच नवंबर

सरोद - पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खान

नृत्य नाट्य - सैयद सलाउद्दीन पाशा एवं समूह

सूफी गायन- वडाली बंधु

------------------------

chat bot
आपका साथी