मुखबिरी के शक में हुआ हमला!

वाराणसी : दारा नगर क्षेत्र में शेषमन बाजार के समीप रविवार की रात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में जख

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 02:13 AM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 02:13 AM (IST)
मुखबिरी के शक में हुआ हमला!

वाराणसी : दारा नगर क्षेत्र में शेषमन बाजार के समीप रविवार की रात बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में जख्मी पान विक्रेता राजेश पटेल उर्फ राजू की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। मंगलवार को उसकी हालत स्थिर होने की सूचना पर जैतपुरा पुलिस मलदहिया स्थित निजी अस्पताल पहुंची और राजू से पूछताछ की। राजू ने दावा किया कि उसपर हुए जानलेवा हमले में जेल में बंद किसी अपराधी की साजिश नहीं थी। राजू ने पुलिस से सीधे कहा कि यदि जेल में बंद उक्त अपराधी जिसके बारे में कुछ लोग कह रहे हैं, वह हमला कराता तो मैं नहीं बचता। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई बातें पता चलीं। पुलिस को आशंका है कि राजू पर हमला मुखबिरी के शक पर बदमाशों ने किया था। दरअसल, राजू चौकाघाट क्षेत्र में एक शख्स पर हुए जानलेवा हमले के मामले में गवाह है। मुकदमेबाजी के दौरान उसका कई बार थाना-पुलिस से आमना-सामना हुआ। मुहल्ले में राजू की छवि भी शराब पीकर हंगामा करने के कारण ठीक नहीं थी। उधर कुछ लोगों को जब पुलिस ने एक-दो वारदात में पकड़ा तो उन्हें लगा कि राजू ने उनकी मुखबिरी की है। इसी से खार खाकर बदमाशों ने उसपर हमला बोला।

गौरतलब है कि शेषमन बाजार में रहने वाले सेवानिवृत्त डीरेकाकर्मी कन्हैया पटेल का बेटा राजू पटेल मैदागिन में पान की दुकान चलाता है। रविवार रात राजू जब अपनी बहन के लिए कुछ सामान खरीदकर उसे घर देने जा रहा था, घर की गली के मोड़ पर पहले से मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने राजू पर फायर झोंक दिया। ताबड़तोड़ तीन-चार राउंड फायरिंग के बाद बदमाश भाग निकले। राजू को सिर्फ एक गोली उसके पेट में लगी थी जिसे आपरेशन करके निकाला जा चुका है।

chat bot
आपका साथी