दालमंडी बस्ती में पटाखे की दुकान का लाइसेंस निरस्त

जागरण संवाददाता, वाराणसी : डीएम प्रांजल यादव ने दालमंडी इलाके की घनी बस्ती में स्थित पटाखे की दुकान

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 11:28 PM (IST)
दालमंडी बस्ती में पटाखे की दुकान का लाइसेंस निरस्त

जागरण संवाददाता, वाराणसी : डीएम प्रांजल यादव ने दालमंडी इलाके की घनी बस्ती में स्थित पटाखे की दुकान हिंदुस्तान फायर वर्क का लाइसेंस बुधवार को निरस्त कर दिया। बस्ती के बीच पटाखा बेचे जाने की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। डीएम के आदेश पर छापेमारी को अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के नेतृत्व में टीम भी पुलिस फोर्स के साथ जांच के लिए दालमंडी स्थित उक्त पटाखा दुकान पर पहुंची। हालांकि मौके पर विस्फोटक सामग्री टीम के हाथ नहीं लगी।

पटाखा बिक्री को कहां खुली दुकानें

अपर जिलाधिकारी (नगर) विंध्यवासिनी राय ने बताया कि दीपावली पर्व पर नगर में चार दिन 20 से 23 अक्टूबर के लिए 20 स्थानों पर पटाखा बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं। बेनियाबाग में पटाखा की 70 दुकानों के लिए अस्थायी लाइसेंस दिए गए हैं। इसी तरह से नाटी इमली मैदान, मछोदरी पार्क, क्वींस इंटर कालेज परिसर ग्राउंड, रामनगर समेत अन्य खुले इलाकों में पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी