बकाये की रकम के साथ कर्मचारी लापता

वाराणसी : बकाये की रकम वसूल कर भदोही से बनारस लौट रहा किराना के थोक कारोबारी का कर्मचारी ओमप्रकाश से

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 09:48 PM (IST)
बकाये की रकम के साथ कर्मचारी लापता

वाराणसी : बकाये की रकम वसूल कर भदोही से बनारस लौट रहा किराना के थोक कारोबारी का कर्मचारी ओमप्रकाश सेठ 18 अक्टूबर से लापता है। विश्वेश्वरगंज के थोक कारोबारी श्याम केशरी ने ओमप्रकाश सेठ के लापता होने की रपट मंगलवार रात दर्ज कराई है। कारोबारी के मुताबिक हुकुलगंज निवासी ओमप्रकाश उनके यहां दो साल से काम कर रहा था। 18 अक्टूबर को उसे गोपीगंज (भदोही) भेजा था फुटकर कारोबारियों से वसूली के लिए। रात को नौ बजे जब फोन किया तो उसने बताया कि वह औराई से आगे है। एक घंटे बाद दोबारा फोन मिलाया तो वह स्विच ऑफ मिला। परिजनों से संपर्क किया तो उन्हें भी ओमप्रकाश के बारे में कुछ नहीं पता था। छानबीन में पता चला कि ओमप्रकाश की साइकिल कैंट स्टेशन पर ही है। परिजनों को आशंका है कि रास्ते में ओमप्रकाश बदमाशों के हाथ लग गए होंगे। पुलिस मोबाइल की काल डिटेल्स के आधार पर छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी