किसी ने पार्क संभाला, कोई कुंड साफ करता दिखा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : स्वच्छता अभियान का असर कहीं कम कहीं भरपूर देखने को मिल रहा है। इस क्रम

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 12:37 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 12:37 AM (IST)
किसी ने पार्क संभाला, कोई कुंड साफ करता दिखा

जागरण संवाददाता, वाराणसी : स्वच्छता अभियान का असर कहीं कम कहीं भरपूर देखने को मिल रहा है। इस क्रम में रविवार को एक ओर जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कबीरनगर पार्क की साफ-सफाई की वहीं अर्दली बाजार के महाबीर मंदिर तालाब का जिम्मा क्षेत्रीय पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने संभाला।

पार्क में सुबह आठ से दस बजे तक श्रमदान कर अभियान चलाने वालों में आप कार्यकर्ता स्वतंत्र सिंह, राहुल सिंह, सोमा सिंह, श्यामजी तिवारी, नरेश शर्मा, प्रमोद वर्मा, कन्हैया जी, रूपेश मौर्या एनके भगत आदि शामिल रहे। मांग की गई कि नगर निगम जगह-जगह डस्टबिन रखवाए। दूसरी ओर अर्दली बाजार के महाबीर मंदिर तालाब की सफाई का संकल्प रविवार को रंग ले आने लगा। सीढि़यां स्पष्ट दिखने लगीं और इसके साथ एक तालाब के जलाजल होने की उम्मीद भी जगने लगी। अजय यादव के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं ने एक सप्ताह पहले तालाब की सफाई का संकल्प लिया था। इसके तहत रोजाना सुबह दो घंटे कूड़ा कचरा हटाने का कार्य किया जा रहा है। मंदिर के पुजारी शैलेंद्र द्विवेदी बब्बू महाराज ने बताया कि सूर्य षष्ठी तक तालाब को पूजन बनाने का लक्ष्य है। पूर्व पार्षद अशोक मौर्या, अजीत, संतोष मौर्या, प्रकाश चौबे, अजय सेठ, शेखर, विनोद यादव, गुड्डू प्रजापति आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी