संदिग्ध हालत में यात्री की मौत

वाराणसी : कैंट रेलवे परिसर में संदिग्ध हालत में गत शुक्रवार को 55 वर्षीय अज्ञात यात्री की मौत हो गई

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 09:13 PM (IST)
संदिग्ध हालत में यात्री की मौत

वाराणसी : कैंट रेलवे परिसर में संदिग्ध हालत में गत शुक्रवार को 55 वर्षीय अज्ञात यात्री की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम कराया और रविवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि आरपीएफ ने बीमारी की हालत में यात्री को शुक्रवार की शाम रेलवे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं जीआरपी को दिए गए मेमो में भर्ती कराने का समय सुबह 11 बजे दर्ज है। आरपीएफ के अनुसार बीमार यात्री कैंट स्टेशन के पश्चिमी छोर पर मिला। उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था जबकि डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान यात्री को मृत घोषित कर शव मर्चरी में डाल दिया था।

chat bot
आपका साथी