छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी

वाराणसी : डा. राममनोहर लोहिया पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब अन्य कालेजों मे

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 11:20 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 11:20 AM (IST)
छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी

वाराणसी : डा. राममनोहर लोहिया पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब अन्य कालेजों में भी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। छात्रनेताओं की निगाहें चुनाव अधिसूचना पर टिकी हुई हैं हालांकि प्रचार-प्रसार जारी है। फेस बुक व अन्य माध्यमों से छात्रनेता साथियों को नवरात्र व दुर्गापूजा की बधाई दे रहे हैं।

काशी विद्यापीठ, संस्कृत विश्वविद्यालय सहित अन्य कालेजों में अब छात्रसंघ चुनाव दशहरा अवकाश के बाद ही होने की संभावना है हालांकि दोनों विवि में अब तक चुनाव अधिकारी तक की नहीं नियुक्त नहीं हुई है। दूसरी ओर यूपी कालेज में पहले ही डा. मनीष कुमार सिंह को चुनाव अधिकारी बनाया जा चुका है। हरिश्चंद्र पीजी कालेज के प्राचार्य डा. सोहनलाल यादव ने सोमवार को छात्रसंघ चुनाव हेतु प्रो. बीसी निर्मल को चुनाव अधिकारी बनाया है। प्रो. निर्मल का कहना है कि दीपावली के अवकाश के पहले छात्रसंघ चुनाव करा लिया जाएगा। यूपी कालेज में भी दशहरा अवकाश के बाद चुनाव होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी