कार्यशाला का समापन

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 01:38 AM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 01:38 AM (IST)
कार्यशाला का समापन

वाराणसी : समाज वैज्ञानिक जेएनयू के प्रो. नंदू राम ने कहा कि नई अवधारणाओं को विकसित करने की जरूरत है। वे रविवार को समाज शास्त्र विभाग (बीएचयू) में कार्यशाला के समापन अवसर मुख्य अतिथि पद से विचार व्यक्त कर रहे थे। प्रो. विवेक कुमार ने कहा कि पाठ्यक्रम में आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है। इसमें हाशिए पर आए समाज को भी शामिल किया जाना चाहिए। अध्यक्षता प्रो. आरआर झा, संचालन डा. विमल कुमार लहरी व धन्यवाद ज्ञापन डा. ओम प्रकाश भारतीय ने किया।

chat bot
आपका साथी