डेंगू की नि:शुल्क जांच का खाका तैयार

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 07:49 PM (IST)
डेंगू की नि:शुल्क जांच का खाका तैयार

वाराणसी : मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमपी चौरसिया ने सोमवार को बीएचयू स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. आरजी सिंह से मुलाकात की। उन्होंने सर सुंदरलाल अस्पताल में एनआरएचएम की जननी सुरक्षा योजना के तहत बनने वाले वार्ड के बारे में चर्चा की। बरसात के बाद फैलने वाली बीमारियों यथा डेंगू, मलेरिया आदि की जांच व भर्ती संबंधित विषयों पर भी वार्ता हुई। इस वर्ष डेंगू की नि:शुल्क जांच के लिए धनराशि का खाका भी तैयार किया गया। सीएमओ ने निदेशक से डेंगू मरीजों की नियमित रिपोर्टिग मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को भेजने को कहा।

ज्ञात हो कि शिशु-मातृ मृत्युदर की रोकथाम करने के लिए बीएचयू में जननी सुरक्षा योजना के तहत सौ बेड का नया वार्ड बनना है। यह एनआरएचएम के तहत तैयार किया जाएगा। निदेशक प्रो. आरजी सिंह ने इसका प्रस्ताव एनआरएचएम की टीम को भेज दिया है वहीं डेंगू का मौसम आते ही एलाइजा जांच का जिम्मा आइएमएस के माइक्रोबायोलाजी विभाग को दिया जाता है। उम्मीद है कि इस साल फिर माइक्रोबायोलाजी विभाग को ही डेंगू एलाइजा जांच की जिम्मेदारी मिलेगी।

chat bot
आपका साथी