अब ग्रेडिंग के आधार पर नवीनीकरण

By Edited By: Publish:Thu, 28 Aug 2014 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Aug 2014 11:54 PM (IST)
अब ग्रेडिंग के आधार पर नवीनीकरण

वाराणसी : पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति अनुदेशकों का नवीनीकरण अब ग्रेडिंग के आधार पर होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुदेशकों की रिपोर्ट देंगे। सकारात्मक रिपोर्ट होने पर ही अनुदेशकों को अगले सत्र में पढ़ाने की अनुमति मिलेगी अन्यथा अब वह बाहर कर दिए जाएंगे।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा, कला, कंप्यूटर, कृषि, गृह विज्ञान पढ़ाने के लिए अनुदेशकों की नियुक्ति की 11 माह के लिए की जाती है। इन्हें प्रतिमाह सात हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। वर्तमान में जनपद में 490 अनुदेशक कार्य कर रहे हैं। अब इनका नवीनीकरण आसान नहीं होगा।

दूसरी ओर उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गणेशदत्त यादव का कहना है कि इस वर्ष अनुदेशकों का अब तक नवीनीकरण नहीं किया गया है वहीं विद्यालय न जाने पर उन्हें अनुपस्थित कर दिया जा रहा है। उन्होंने नवीनीकरण की नई प्रक्रिया का विरोध किया।

chat bot
आपका साथी