उस्ताद की बरसी तक मार्ग दुरुस्त नहीं तो आंदोलन

By Edited By: Publish:Fri, 08 Aug 2014 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 08 Aug 2014 09:32 PM (IST)
उस्ताद की बरसी तक मार्ग
दुरुस्त नहीं तो आंदोलन

वाराणसी : भारतरत्न डा.बिस्मिल्ला खां के नामकरण वाला बेनियाबाग स्थित मार्ग की दुर्दशा से आजिज क्षेत्रीय नागरिकों ने जुमा की नमाज के बाद बेनियाबाग टेलीफोन एक्सचेंज के निकट प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि उस्ताद की बरसी (21 अगस्त) तक अगर मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो क्षेत्रीय नागरिक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। कहा कि कोई भी विदेशी भीखाशाह गली स्थित भारतरत्न के आवास पर जाता है तो रास्ते की गंदगी से पूरे देश की बदनामी होती है। कहा कि मरहूम उस्ताद बिस्मिल्ला खां को मार्ग समर्पित करके इस मार्ग का रखरखाव करना प्रशासन भूल गया। मांग की गई कि खां साहब के घर तक स्ट्रीट लाइट लगनी चाहिए। इसके अलावा ऊबड़-खाबड़ रास्ते की मरम्मत के साथ ही सीवर जाम से छुटकारा भी मिले। थोड़ी सी बारिश होने पर पूरे इलाके में जलजमाव होना आम बात हो गई है। धरना-प्रदर्शन में हाजी महताब हुसैन, मुनाजिर हुसैन मंजू, अजादार हुसैन, शाहिद खां, राना अनवर, राशिद अनवर, राहिल अनवर, विक्की, याकूब कुरैशी, एस.एम. खुर्शीद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी