350 केंद्रों पर एक लाख परीक्षार्थी

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:00 AM (IST)
350 केंद्रों पर एक लाख परीक्षार्थी

वाराणसी : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों की मध्यमा से लगायत शास्त्री-आचार्य की परीक्षा 26 मई से दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के लिए करीब 350 केंद्र बनाए गए हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबद्ध कालेजों की परीक्षा के मद्देनजर तैयारी तेज कर दी है। अनुक्रमांक आवंटन का मॉडरेशन लगभग पूरा कर लिया गया है। परीक्षा सामग्री का वितरण 21 से 24 मई तक किया जाएगा। इसके लिए संबंधित कालेजों के प्राचार्यो को सूचना भी दी जा रही है। दूसरी ओर विशेषाधिकारी (परीक्षा) लालजी मिश्र ने बताया कि इस वर्ष शास्त्री में 75 हजार 24 तथा आचार्य में 16 हजार 877 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसके अलावा मध्यमा स्तर की परीक्षा में 2352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस प्रकार पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर संस्थागत, व्यक्तिगत व बैक परीक्षा में लगभग एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। ज्ञात हो सत्र 2001-2002 से प्रदेश में मध्यमा संस्कृत बोर्ड का गठन हो गया। बोर्ड के गठन के बाद प्रदेश में मध्यमा स्तर की परीक्षाओं के संचालन का अधिकार विश्वविद्यालय से छीन लिया गया। अब सूबे के बाहर ही मध्यमा स्तर की परीक्षाएं कराने का अधिकार विश्वविद्यालय के पास रह गया है।

कक्षावार छात्र संख्या

शास्त्री (प्रथम खंड)- 25608

शास्त्री (द्वितीय खंड)- 25066

शास्त्री (तृतीय खंड)- 24350

आचार्य (द्वितीय खंड)- 8900

आचार्य (प्रथम खंड)- 7977

chat bot
आपका साथी