कक्ष निरीक्षक के पास से मिली गाइड व कापी

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 01:00 AM (IST)
कक्ष निरीक्षक के पास से मिली गाइड व कापी

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन की ढुलमुल नीति के चलते वार्षिक परीक्षाओं में नकल का खेल जारी है। विभिन्न केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक व पर्यवेक्षक स्वयं परीक्षार्थियों को नकल करा रहे हैं। उड़ाका दल के सदस्यों ने मंगलवार की परीक्षा में मीरजापुर के रामललित सिंह महाविद्यालय-चुनार केंद्र से कक्ष निरीक्षक के पास से गाइड व उत्तरपुस्तिकाएं बरामद की गई। संभावना जताई जा रही है कि कक्ष निरीक्षक खुद किसी परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका लिख रहे थे।

दूसरी ओर इस दौरान पर्यवेक्षकों ने उड़ाका दल के सदस्यों पर उत्तरपुस्तिका सौंपने के लिए दबाव भी बनाया। उत्तरपुस्तिका न दिए जाने के नाराज लोगों ने उड़ाका दल की गाड़ी रोकने का प्रयास किया। कुलानुशासक प्रो. कल्पलता पांडेय ने बताया कि उड़ाका दल ने वाराणसी, चंदौली व मीरजापुर के 33 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उड़ाका दल के सदस्यों ने मीरजापुर के रामललित सिंह कालेज में सामूहिक नकल की रिपोर्ट दी है। ज्ञात हो उड़ाका दल के सदस्यों ने अब तक 11 परीक्षा केंद्रों पर सामूहिक नकल की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के मुताबिक इन केंद्रों पर तीन-तीन लाख रुपये का अर्थदंड लगाया जाना चाहिए। दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कालेजों को 15 दिनों में स्पष्टीकरण का मौका दे दिया गया। इसी प्रकार गत वर्ष की परीक्षा में भी सामूहिक नकल के आरोपी केंद्रों को नोटिस दिया गया था। केंद्रों का पक्ष सुनने के बाद सामूहिक नकल के आरोप से सभी केंद्रों को मुक्त कर दिया गया। इससे एक जहां उड़ाका दल के सदस्यों का मनोबल गिर रहा है। वहीं दूसरी ओर कई केंद्र व्यवस्थापक नकल रोकने को लापरवाह होते जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी