उद्यमियों ने विरोध में नहीं उठाया रॉ-मैटेरियल

By Edited By: Publish:Mon, 21 Apr 2014 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Apr 2014 09:10 PM (IST)
उद्यमियों ने विरोध में नहीं उठाया रॉ-मैटेरियल

वाराणसी : क्रॉफ्ट पेपर के मूल्यों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में पैकेजिंग बाक्स निर्माण इकाइयों में तीन दिनी हड़ताल के पहले दिन सोमवार को मिलों से रॉ-मैटेरियल नहीं खरीदे गए।

औद्योगिक आस्थान चांदपुर में उत्तर प्रदेश कारूगेटेड बाक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने बताया कि पेपर मिल संचालकों की तानाशाही रवैया के कारण विवश होकर निर्माण इकाइयों को यह कदम उठाना पड़ा। हड़ताल के दौरान पैकेजिंग बाक्स निर्माण इकाइयां विरोध में तीन दिनों तक मिलों से रॉ-मैटेरियल नहीं उठाने का निर्णय लिया है। पुराने स्टॉक से काम लिया जा रहा है।

एसोसिएशन के महामंत्री लोकेश अग्रवाल ने बताया कि मिल संचालकों की मनमानी से क्रॉफ्ट पेपर के मूल्यों में 30 फीसद की वृद्धि हो गई। इससे चलते छोटे पैकेजिंग उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं। चांदपुर में 125 कारखाने व कुटीर उद्योग हैं।

chat bot
आपका साथी