आरटीआइ का करें उपयोग

By Edited By: Publish:Tue, 18 Feb 2014 02:34 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2014 02:35 AM (IST)
आरटीआइ का करें उपयोग

वाराणसी : जिन दिन से सूचना का अधिकार कानून (आरटीआइ) का उपयोग आम लोग करना शुरू कर देंगे उस दिन से देश में भ्रष्टाचार धीरे-धीरे स्वत: ही कम हो जाएगा। यह कानून अत्यंत प्रभावशाली है। देश के सभी नागरिकों को इसका उपयोग अवश्य करना चाहिए।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता विभाग में सोमवार को 'सूचना के अधिकार : विविध आयाम' विषयक विशिष्ट व्याख्यान में यह बातें मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डा. संदीप पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि विदेशों से अधिक काला धन अपने ही देश में जमा है। यह धन हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला कर रहा है। सूचना के अधिकार के तहत कालेधन के खिलाफ भी जंग लड़ा जा सकता है। आकाशवाणी के पूर्व निदेशक प्रेमनारायण ने ने भी विचार व्यक्त किया। स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार उपाध्याय, संचालन डा. विनोद कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा. अरूण कुमार शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी