प्रियंका वाड्रा से हुई 11 साल के नीरज की दोस्‍ती, बोला दीदी बहुत ही अच्छी हैं

सीतामढ़ी में मंगलवार को जब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा माता सीता का पूजन-दर्शन कर रही थीं और इस दौरान एक बालक भी उनके साथ था जिसे प्रियंका दुलार रही थीं उसे हंसा रही थीं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 01:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:00 PM (IST)
प्रियंका वाड्रा से हुई 11 साल के नीरज की दोस्‍ती, बोला दीदी बहुत ही अच्छी हैं
प्रियंका वाड्रा से हुई 11 साल के नीरज की दोस्‍ती, बोला दीदी बहुत ही अच्छी हैं

भदोही, जेएनएन। सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में मंगलवार को जब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा माता सीता का पूजन-दर्शन कर रही थीं और इस दौरान एक बालक भी उनके साथ था जिसे प्रियंका दुलार रही थीं, उसे हंसा रही थीं। यहीं नहीं पूजा करते समय अगरबत्ती भी उसके हाथ में देकर आरती भी कराईं।इसके बाद उस बच्‍चे का चेहरे खुशी से खिल उठा था। वह बालमन और कोई नहीं बल्कि सीतामढ़ी गेस्ट हाउस के प्रबंधक कैलाशचंद का ग्यारह वर्षीय बालक नीरज था।

हुआ यूं कि सोमवार को शाम सात बजे प्रियंका यहां पहुंच गई थीं। यहां पर रात्रि विश्राम के दौरान गेस्ट हाउस में ही नीरज उनके पास आने-जाने लगा और घुल-मिल गया। मंगलवार को दर्शन-पूजन के साथ वह भी उनके साथ मंदिर पहुंचा और पूजन किया। नीरज ने बताया कि दीदी बहुत ही अच्छी हैं, उनसे मेरी दोस्ती हो गई है। उसके खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वह बार-बार यही कहता कि दीदी बहुत अच्छी हैं। उनसे मिलने दिल्ली भी जाउंगा।

chat bot
आपका साथी