युवक व युवती ने फंदे से लटक कर दी जान

जागरण टीम उन्नाव अलग-अलग थानाक्षेत्रों में एक युवक व युवती के शव फंदे से लटके मिले। इसमे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:10 AM (IST)
युवक व युवती ने फंदे से लटक कर दी जान
युवक व युवती ने फंदे से लटक कर दी जान

जागरण टीम, उन्नाव: अलग-अलग थानाक्षेत्रों में एक युवक व युवती के शव फंदे से लटके मिले। इसमें सफीपुर के मवई लाल गांव में 22 वर्षीय युवती ने शनिवार रात संदिग्ध हालात में कमरे में फांसी लगा ली। वहीं, असीवन बीजीमऊ निवासी युवक ने पत्नी से विवाद होने के बाद फंदे से लटककर जान दे दी।

पहली घटना में असीवन थानांतर्गत बीजीमऊ गांव निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र पुत्र महाबीर ने गांव के पड़ोस में इंद्रजीत के बाग में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो स्वजन को इसकी जानकारी दी। पत्नी राजरानी ने बताया कि राजेन्द्र शराब का लती था और आएदिन शराब पीकर उससे मारपीट भी करता था। शनिवार शाम को भी वह नशे में आया था। उसने इसका विरोध किया तो उसका उससे झगड़ा भी हुआ था। इसी से नाराज होकर उसने फांसी लगाई है। बताया कि उसके दो बेटे सुमित, सुजीत व एक बेटी नीतू है। वहीं दूसरी घटना में कोतवाली क्षेत्र के मवई लाल गांव में बड़ी बहन के साथ रह रही 22 वर्षीय जूली ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बहन ने बताया कि उसके माता-पिता की करीब दस साल पहले मौत हो चुकी है। एक भाई है जो लखनऊ में नौकरी करता है। कोतवाल हरिकेश राय ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी