सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

जागरण टीम उन्नाव जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में एक महिला की मौ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:08 PM (IST)
सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल
सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल

जागरण टीम, उन्नाव: जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई। जबकि, चार अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए शव पीएम को भेजा है। इनमें एक हसनगंज, दूसरा बेहटा मुजावर व तीसरा हादसा सदर कोतवाली अंतर्गत हुआ है।

पहले हादसे में हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के जिन्दासपुर निवासी 58 वर्षीय परवाता अपने पति रामकिशन के साथ साइकिल से लखनऊ दवा लेने जा रही थी। मेहदीखेड़ा तिराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे दोनों दूर जा गिरे। घायलों को पड़ा देख वहां से निकल रही नायब तहसीलदार मंजुला मिश्रा ने उनको सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने परवाता को मृत घोषित कर दिया जबकि, रामकिशन की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। स्वजन ने बताया कि मृतका के एक 30 साल का बेटा दिवारी है, जो लखनऊ में राज मिस्त्री का काम करता है। इंस्पेक्टर संजीव यादव ने बताया कि बेटे की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे हादसे में चालक मनोजकुमार पुत्र छंगालाल ट्रक में आलू लादकर आगरा से प्रतापगढ़ जा रहा था। तभी बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर किमी संख्या-247 स्थित गांव अवस्थी खेड़ा के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। इसमें चालक व परिचालक बाल-बाल बच गए। लेकिन ट्रक में लदे आलू के बोरे खंती में फैल गए। वहीं तीसरे हादसे में सदर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित बाइपास पर पूर्णाधाम मंदिर के पास गौरव पुत्र दुर्गाशंकर दीक्षित निवासी लोक नगर की कार में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वे घायल हो गए। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। जिसके बाद वहां पहुंचे ट्रांसपोर्टर कुलदीप सिंह व कार मालिक में समझौता करा दिया गया और दोनों पक्ष वहां से चले गए।

chat bot
आपका साथी