कहां लगाए पेड़ जियो टैगिंग करके बताएंगे विभाग

जागरण संवाददाता उन्नाव 2019-20 में किस विभाग ने कितने पौधे लगाए लगाए गए पौधों की हालत मौजूद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 06:09 PM (IST)
कहां लगाए पेड़ जियो टैगिंग करके बताएंगे विभाग
कहां लगाए पेड़ जियो टैगिंग करके बताएंगे विभाग

जागरण संवाददाता, उन्नाव: 2019-20 में किस विभाग ने कितने पौधे लगाए, लगाए गए पौधों की हालत मौजूदा समय कैसी है। इन बातों की जानकारी प्रमाण के रूप में जिओ टैगिंग से डीएम को देनी होगी। मंगलवार को डीएम ने बैठक में इस बात के निर्देश दिए। डीएम रवींद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक के दौरान निर्देशित किया कि इस वर्ष समस्त विभागों द्वारा किये गये रोपण की सुरक्षा एवं सफलता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक विभाग में जिन कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण हेतु स्थलों को गोद लिया गया है। वह पौधारोपण की सफलता सुनिश्चित करें। कहा कि वर्ष 2020-21 वर्षाकाल में रोपण का लक्ष्य सभी विभागों को दिये जाएं। कहा कि पौधारोपण की जियोटैंगिग के कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाशत नहीं की जायेगी। उन्होंने अगले रोपण की तैयारी के निर्देश जारी किये गये। इसके साथ ही डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक में नोडल अधिकारियों की ओर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के टेम्पलेट में समय से अपलोड करा दिये गये हैं। जिसे डीएम ने पढ़कर सुनाया।

-----

गंगा समिति की बैठक भी की

- मंगलवार को जिला गंगा समिति की बैठक की गयी। प्रत्येक तीन माह पर की जाने वाली यह बैठक उपचुनाव के कारण स्थगित कर दी गई थी। इस वर्ष गंगा महोत्सव 04 नवम्बर, 2020 को होना था, लेकिन जिले में उप चुनाव होने के कारण जनपद उन्नाव को इससे अवमुक्त रखा गया था। अचार संहिता समाप्त होने के उपरांत अब इस कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश डीएम ने दिये।

chat bot
आपका साथी