बेसहारा मवेशियों को पीएचसी में बंद कर किया हंगामा

संवाद सूत्र परियर बेसहारा मवेशियों द्वारा फसल बर्बाद करने से आजिज आए ग्राम सभा जगदीशपुर क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 05:31 PM (IST)
बेसहारा मवेशियों को पीएचसी में बंद कर किया हंगामा
बेसहारा मवेशियों को पीएचसी में बंद कर किया हंगामा

संवाद सूत्र, परियर : बेसहारा मवेशियों द्वारा फसल बर्बाद करने से आजिज आए ग्राम सभा जगदीशपुर के किसानों ने बेसहारा मवेशियों को मंगलवार की शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बंद कर गेट में ताला जड़ दिया। जब बुधवार की सुबह किसी अधिकारी ने मामले का संज्ञान नहीं लिया तो किसानों ने हंगामा कर दिया। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं भी बाधित रहीं। किसानों द्वारा करीब चार घंटे तक हंगामा किया। इसकी जानकारी पर सदर विधायक ने पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर भेजा और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराए। जिससे पशुओं को गोशाला भेजा गया।

ब्लाक सिकंदर पुर सरोसी के गांव जगदीशपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार शाम को ग्रामीणों ने करीब 70 बेसहारा मवेशियों को बंद कर अस्पताल के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया था। जब सुबह कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा तो ग्रामीण हंगामा करने लगे। करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद सदर विधायक पंकज गुप्ता को सूचना मिली जिस पर उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को बेसहारा मवेशियों को वहां से गोशाला में भेजने का निर्देश दिया। जिस पर अधिकारी मौके पर पहुंच विधायक द्वारा भेजे के संसाधनों से बेसहारा मवेशियों को गोशाला भेजवाया। इस दौरान मरीज अपना इलाज नहीं करवा सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट महेंद्र उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी