आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में उन्नाव प्रदेश में 53वें स्थान पर

जागरण संवाददाता उन्नाव आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:39 PM (IST)
आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में उन्नाव प्रदेश में 53वें स्थान पर
आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में उन्नाव प्रदेश में 53वें स्थान पर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत तमाम प्रयासों के बाद भी जिला निचले पायदान पर है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान योजना में मिलाकर आयुष्मान योजना में पंद्रह लाख से अधिक लाभार्थी हैं लेकिन अभी तक साढ़े तीन लाख लोगों का ही कार्ड बना है। आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड बनाने में उन्नाव प्रदेश में 53 वें और अंत्योदय कार्ड धारकों के कार्ड बनाने में 36वें स्थान पर है। आयुष्मान योजना लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने की प्रगति सुस्त होने पर डीएम ने कड़ी चेतावनी दी है।

मुख्यमंत्री ने 23 सितंबर को अंत्योदयकार्ड धारकों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की घोषणा की थी। 26 सितंबर से जिले में अंत्योदय कार्डधारकों के परिवारों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाना शुरू किया गया। जिले में 1 लाख 13 हजार अंत्योदय कार्ड धारक हैं। जिनमें से 22 अक्टूबर तक 26 दिनों में 6,036 कार्ड बनाए गए हैं। प्रदेश स्तर पर की गई रैंकिग में अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के सदस्यों का गोल्डनकार्ड बनाने में उन्नाव प्रदेश में 36वें स्थान पर है। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान को मिलाकर 3,04,371 परिवारों के 15,21,855 सदस्य शामिल हैं। जिनके गोल्डन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है लेकिन 22 अक्टूबर तक इनमें 3,48,237 का ही गोल्डन कार्ड बना है। जिसकी रैंकिग में उन्नाव प्रदेश में 53 वें स्थान पर है।

-------- आयुष्मान योजना पर एक नजर

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित परिवार-----2,54,468

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित लाभार्थी--12,72,340

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में आच्छादित परिवार--------49,903

मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में आच्छादित लाभार्थी----2,49,515

दोनों योजनाओं में शामिल कुल परिवार-------------------------3,04,371

दोनों योजनाओं में शामिल परिवारों के कुल लाभार्थी-----------1521855

अब तक कुल गोल्डन कार्ड धारक---------------------------------3,48,237

chat bot
आपका साथी