हाईकमान को दिखाने के लिए एकजुट हैं टिकट के दावेदार

संवाददाता सहयोगी हसनगंज बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव में प्रमुख दलों से टिकट मांगने वाले ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 08:53 PM (IST)
हाईकमान को दिखाने के लिए एकजुट हैं टिकट के दावेदार
हाईकमान को दिखाने के लिए एकजुट हैं टिकट के दावेदार

संवाददाता सहयोगी, हसनगंज: बांगरमऊ विधानसभा के उपचुनाव में प्रमुख दलों से टिकट मांगने वाले नेताओं में दोहरे रवैये को लेकर चर्चाओं का दौर गरम है। यहां तक कि सोशल मीडिया भी इन चर्चाओं से अछूती नहीं है। दोहरा रवैया अपनाने वालों में अधिकतर नेता प्रमुख दलों से हैं।

तीन नवंबर को उपचुनाव के मतदान से पहले चल रहा प्रचार प्रसार इन नेताओं के दोहरे रवैये की ओर इशारा कर रहा है। प्रमुख दलों में में तमाम नेता जो टिकट की दावेदारी में सबसे आगे थे, टिकट न मिलने के बाद निराश हुए लेकिन आलाकमान से शिकायत नहीं की। चुनाव में आदेश मिलने पर वह अपने प्रत्याशी के साथ प्रचार तो कर रहे हैं, लेकिन मन में टीस लेकर अपने ही समर्थकों से सोशल मीडिया पर विरोध भी प्रकट करवा रहे हैं। वह चुनाव जितवा कर अपना 2022 का भविष्य खतरे में देख रहे हैं, हालांकि आलाकमान तक उनकी साख बनी रहे इसलिए चुनावी जनसभा, जन संपर्क आदि में प्रमुखता से आगे रहकर फोटो खिचवाने और व वीडियो बनवाने में भी पीछे नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी