लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसों का एक्सप्रेस-वे, 48 घंटे के भीतर चौथी दुर्घटना

दिल्ली से बिहार जा रही वॉल्वो बस एक्सप्रेस-वे पर औरास के हाजीपुर गोसा गांव के पास सड़क पर ही खड़ी खराब खड़ी बोरिंग मशीन में भिड़ गई।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 11:31 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 11:32 AM (IST)
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसों का एक्सप्रेस-वे, 48 घंटे के भीतर चौथी दुर्घटना
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसों का एक्सप्रेस-वे, 48 घंटे के भीतर चौथी दुर्घटना

उन्नाव, जेएनएन। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसों का एक्सप्रेस-वे साबित हो रहा है। अखिलेश यादव के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर उन्नाव में बीते 48 घंटे के भीतर चौथी दुर्घटना हो गयी। जिसमें तीन लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि डेढ दर्जन लोग घायल हैं। इनमें चार की हालत गंभीर है।

दिल्ली से बिहार जा रही वॉल्वो बस एक्सप्रेस-वे पर औरास के हाजीपुर गोसा गांव के पास सड़क पर ही खड़ी खराब खड़ी बोरिंग मशीन में भिड़ गई। मशीन से बाहर निकले सीढ़ीनुमा पाइप बस के बांये हिस्से में घुस गए जिससे बस में आगे बैठे यात्रियों में करीब डेढ़ दर्जन गंभीर रूप से घायल हो गए।

डेढ़ घंटे बाद पहुंची क्रेन से बस में फंसे पहले यात्री को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में एक-एक कर निकाले गए यात्रियों में एक और ने दम तोड़ दिया। घायलों को यूपीडा की एंबुलेंस से लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। बस पर सवार सभी यात्री बिहार के बताए जा रहे हैं। अभी तक तीनों मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

घायलों की सूची

बेबी (35) पत्नी त्रिपुरारी प्रसाद, गुडिया( 6) निवासी सिसोदिया थाना खम्बरिया ईस्ट चंपारन बिहार। संजय (30) पुत्र कृष्ण कुमार, सरिता (35) पत्नी संजय निवासी शिहरवा भतनैया ईस्ट चंपारन बिहार, सैनिक संजय कुमार (40) पुत्र उद्दो दास भराड थाना जोगिंदर नगर हिमाचल प्रदेश, अवनीश कुमार (35) पुत्र यमुना प्रसाद निवासी बराही बरधनिया थाना सीतावटी जनपद मुजफ्फरपुर, बिंदेश्वर तिवारी (45) पुत्र रघुनाथ तिवारी निवासी दोस्तिया थाना कन्डवा चैन पुर जनपद मोहिघटी, कृष्ण प्रसाद सिंह (50) पुत्र चंद्रिका प्रसाद सिंह निवासी मोहल्ला संत नगर दिल्ली, सीताराम (35) पुत्र राम दास निवासी थाना मुसाफिर खाना सुल्तानपुर, बबलू (30) पुत्र निजामुद्दीन निवासी कस्बा मगहर थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल दिनेश तिवारी, अनिल, संतोष, लाल बाबपासवान, बद्री, विमल थापा सहित कुछ अन्य को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया। 

chat bot
आपका साथी