नकब लगाकर मेडिकल स्टोर से उड़ाया सामान

नकब लगाकर मेडिकल स्टोर में घुसे चोरों ने नकदी समेत हजारों का माल पार कर दिया। सुबह जब दुकानदार स्टोर खोलने पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा देख वह अवाक रह गया। दुकानदार के अनुसार चोर दुकान से पांच हजार नकद व कीमती दवाएं भी उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर खुलासा करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 06:28 AM (IST)
नकब लगाकर मेडिकल स्टोर से उड़ाया सामान
नकब लगाकर मेडिकल स्टोर से उड़ाया सामान

संवाद सूत्र, फतेहपुर चौरासी : नकब लगाकर मेडिकल स्टोर में घुसे चोरों ने नकदी समेत हजारों का माल पार कर दिया। सुबह जब दुकानदार स्टोर खोलने पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा देख वह अवाक रह गया। दुकानदार के अनुसार चोर दुकान से पांच हजार नकद व कीमती दवाएं भी उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर खुलासा करने की मांग की है।

फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव पट्टी उस्मान निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा का तकिया हुलासी कुआं मुख्य मार्ग पर मेडिकल स्टोर है। सोमवार देरशाम वह स्टोर बंद कर घर चला गया। सुबह जब वह स्टोर खोलने पहुंचा और शटर उठाया तो नकब लगी और सामान बिखरा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। स्टोर संचालक ने बताया कि चोर गोलक में रखी पांच हजार की नकदी व कीमती दवाएं चोरी कर ले गए। पीड़ित के अनुसार चोरों ने नकदी समेत करीब पचास हजार का माल पार किया है। स्टोर संचालक ने पुलिस को घटना की तहरीर देते हुए चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किये जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी