छह क्विंटल गांजा में स्वॉट प्रभारी निलंबित

जागरण संवाददाता, उन्नाव : प्रतापगढ़ कोतवाली के मालखाना से छह क्विंटल गांजा गायब होने के मामल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 06:42 PM (IST)
छह क्विंटल गांजा में स्वॉट प्रभारी निलंबित
छह क्विंटल गांजा में स्वॉट प्रभारी निलंबित

जागरण संवाददाता, उन्नाव : प्रतापगढ़ कोतवाली के मालखाना से छह क्विंटल गांजा गायब होने के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी ने वर्तमान स्वाट प्रभारी (पूर्व में प्रतापगढ़ नगर कोतवाल) को निलंबित कर दिया।

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली में चार्ज के दौरान वर्तमान स्वॉट प्रभारी हरपाल ¨सह की टीम के साथ एसटीएफ ने 16 फरवरी 2015 को ट्रक से 13 बंडल करीब छह क्विंटल गांजा बरामद किया था। एसटीएफ ने ट्रक और गांजा कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। चार लोगों पर मुकदमा भी दर्ज हुआ। कोर्ट में सुनवाई के दौरान गवाह के तौर पर माल पेश करने के लिए कहा गया तो कई चक्र में कोर्ट द्वारा पत्राचार के बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा माल प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर 31 जुलाई को कोतवाल हरिपाल को तलब किया गया और एसपी को जांच कराने के लिए निर्देश दिए। इसी बीच कोतवाली के हेड मोहर्रिर मिर्जा मसर्रत अली ने कोतवाल हरिपाल यादव समेत समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इसी प्रकरण में एसपी हरीश कुमार ने वर्तमान में स्वाट प्रभारी के पद पर तैनात हरपाल ¨सह को निलंबित कर दिया।

chat bot
आपका साथी