मूल्यांकन में सुस्ती, दिन बढ़ाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : एक दिन में 50 हजार कॉपियों को जांचने का लक्ष्य तो रखा गया पर वित्ति

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 08:25 PM (IST)
मूल्यांकन में सुस्ती, दिन बढ़ाने की तैयारी
मूल्यांकन में सुस्ती, दिन बढ़ाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, उन्नाव : एक दिन में 50 हजार कॉपियों को जांचने का लक्ष्य तो रखा गया पर वित्तविहीन शिक्षकों के अवरोध के चलते जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर उम्मीद से काफी कम कॉपियां जांची गई हैं। हाईस्कूल में जीआइसी उन्नाव 40 फीसद और चमरौली में 33 फीसद कॉपियां ही जांची जा सकी हैं। जीजीआइसी में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन 21 फीसद है। कॉपियों के आवंटन पर नजर डाली जाए तो तीनों केंद्र पर 583488 कॉपियां मूल्यांकन के लिए दी गई है। 161156 कॉपी ही जांची गई हैं। शुक्रवार को मूल्यांकन कार्यों का जायजा शिक्षक विधायक ने लिया।

17 मार्च से यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हुआ है। हाईस्कूल और इंटर दोनों मिलाकर 758731 कॉपी को जांचना है। इन कॉपियों में इंटर की 463150 कॉपी हैं। जो जीजीआइसी मोतीनगर में जांची जा रही हैं। पहले दिन से ही वित्तविहीन शिक्षक केंद्रों पर हंगामा कर रहे हैं। जिस वजह से तीनों केंद्र एक दिन के टारगेट को भी नहीं छू सके हैं। ऐसे में तीन दिन पूर्व परिषद ने मूल्यांकन के समय को आठ से 10 घंटे कर दिया। अब तैयार दिन बढ़ाने की है। 31 मार्च से तीन अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन कराने की चर्चाएं केंद्रों पर शुक्रवार को थी। वहीं मूल्यांकन केंद्र पहुंचे शिक्षक विधायक राजबहादुर ¨सह चंदेल ने शिक्षकों से उनकी समस्याएं पूछी। अप्रैल में दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन के प्रति शिक्षकों को जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 तक के तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण होगा। मान्यता में भी परिवर्तन का भरोसा दिया। सभी शिक्षकों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराए जाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देव स्वरूप त्रिवेदी, राकेश कुमार गौतम, विनोद कृष्ण शर्मा आदि उपस्थित थे।

...........

एक तिहाई का भी मूल्यांकन नहीं

जीआइसी उन्नाव में हाईस्कूल की 110289 कॉपियों में 44699 कॉपियां जांची गई हैं। चमरौली में 112997 कॉपी में 37387 कॉपियों को जांच लिया गया है। जीजीआइसी में इंटर की 360202 कॉपियों में 79070 कॉपी को जांच लिया गया है। इंटर में कम कॉपियों को देखते हुए प्रधान परीक्षक और परीक्षकों की संख्या बढ़ा दी गई है। यहां 20 प्रधान और 66 सहायक परीक्षक उप नियंत्रक द्वारा नियुक्ति किए गए हैं। चमरौली जीआइसी में एक प्रधान परीक्षक की नियुक्ति हुई हैं।

chat bot
आपका साथी