अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में छह घायल

दही चौकी-पुरवा मार्ग पर अलग-अलग दो स्थानों पर बाइक की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को एंबुलेंस से बिछिया सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jun 2019 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 06 Jun 2019 06:27 AM (IST)
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में छह घायल
अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में छह घायल

संवाद सूत्र, बिछिया : दही चौकी-पुरवा मार्ग पर अलग-अलग दो स्थानों पर बाइक की भिड़ंत में छह लोग घायल हो गये। पुरवा कोतवाली के जिदवाड़ा निवासी 23 वर्षीय सलमान पुत्र अबरार अपने भाई आमिर (25) के साथ बाइक से ईद मिलन समारोह में अपने दोस्त मोहम्मद अ़कीब खान पुत्र अब्दुल समीम के साथ शहर जा रहे था। पुरवा कोतवाली के तौरा गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार खत्रिन खेड़ा निवासी चंद्रशेखर (35) पुत्र शिवलाल व सलमान की बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सलमान व चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से बिछिया सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां चंद्रशेखर की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी तरह बीघापुर थाना क्षेत्र के कोयली खेड़ा निवासी रामदुलारे पुत्र राम ओतार बाइक से अपनी दो पुत्रियों के साथ घूरखेत ससुराल से गांव जा रहे थे। पुरवा कोतवाली गंदा नाला के निकट तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक गड्ढ़े में जा गिरी। जिसमे मोटरसाइकिल सवार रामदुलारे व उसकी दो पुत्रियां काजल (11) व पूजा (7) गंभीर रूप से घायल हो गईं।

chat bot
आपका साथी