ट्रेन नहीं रुकने पर कूद पड़ीं बहनें, हालत गंभीर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : रन-थ्रू ट्रेन में बैठी सगी बहनों ने उस समय छलांग लगा दी जब उनके स्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 07:18 PM (IST)
ट्रेन नहीं रुकने पर कूद पड़ीं बहनें, हालत गंभीर
ट्रेन नहीं रुकने पर कूद पड़ीं बहनें, हालत गंभीर

जागरण संवाददाता, उन्नाव : रन-थ्रू ट्रेन में बैठी सगी बहनों ने उस समय छलांग लगा दी जब उनके स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकी और आगे जाने लगी। जिससे दोनों रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर रेलवे पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट रेफर कर दिया।

सदर कोतवाली के मोहल्ला गिरिजाबाग निवासी दिनेश शंकर तिवारी की दो बेटियां मुस्कान (20) व महक (19) कानपुर के काकादेव में कोचिंग कर रही हैं। दोनों रोजाना ट्रेन से को¨चग जाती हैं। गुरुवार को कानपुर से वापस घर आते समय वह दोनों कोटा-पटना एक्सप्रेस में बैठ गईं। उन्नाव स्टापेज न होने से ट्रेन जब उन्नाव नहीं रुकी तो दोनों ने घबराकर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, जिससे वह दोनों प्लेटफार्म पर गिर गईं। चलती ट्रेन से गिरने पर दोनों को काफी चोटें आ गईं। आनन-फानन जीआरपी व आरपीएफ मौके पर पहुंची और दोनों को एसआई नितेंद्र शुक्ला, महिला आरक्षी सावित्री, आरपीएफ के गणेश प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के हैलट रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी