मतदाताओं की खामोशी ने बढ़ाई प्रत्याशियों की बेचैनी

संस बांगरमऊ बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी प्रमुख दलों ने चुनाव प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 11:39 PM (IST)
मतदाताओं की खामोशी ने बढ़ाई प्रत्याशियों की बेचैनी
मतदाताओं की खामोशी ने बढ़ाई प्रत्याशियों की बेचैनी

संस, बांगरमऊ : बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सभी प्रमुख दलों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रखी है। लेकिन मतदाताओं की खामोशी उन्हें बेचैन किए है। मतदाताओं की खामोशी क्या गुल खिलाएगी यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन उनकी खामोशी बता रही है कि वह नया इतिहास रचने का मन बनाए हैं।

मतदाताओं की खामोशी तोड़ने के लिए भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा सभी दलों के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क और मतदाता गोष्ठियों पर जोर कस दिया है। उनके तमाम प्रयासों के बाद मतदाताओं की चुप्पी नहीं टूट रही है।

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को दर विधायक पंकज गुप्ता और भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनी अवस्थी शुक्ला ने क्षेत्रीय मंत्री कमलेश सिंह के साथ नगर से लेकर मेला रामकुमार, नयापुरवा, जगननगर आदि गांवों में भाजपा सरकार की उपलब्धियों का गुणगान किया। वह हवन पूजन में भी शामिल रहे। -----

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके चौधरी ने प्रत्याशी के समर्थन में सिन्धुपुर बेरियागाड़ा, शाहबाजपुर, धन्नापुरवा, मेलआलम शाह, नौबतगंज, फरीदपुर कट्टर, अलौलापुर आदि गांवों में प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों से कांग्रेस के लिए वोट मांगा। प्रत्याशी के पुत्र और बेटी भी प्रचार मैदान में रहे। -----बसपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा ने बसपा उम्मीदवार के समर्थन में फतेहपुर 84, सुसूमऊ, उगू, कछियनखेड़ा, सैता आदि ग्रामों में बसपा की नीति और शासन काल की याद दिलाते हुए पार्टी के लिए मतदान करने की अपील की।

-----

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव ने भी लहरापुर, बेहटा मुजावर, गंज मुरादाबाद आदि गांवों में भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट मांगा।

-----

chat bot
आपका साथी