बैकफुट पर रही पुलिस बंदी में भी खुली दुकानें

जागरण संवाददाता उन्नाव शुक्रवार को बांगरमऊ नगर में सब्जी विक्रेता की पुलिस की पिटाई से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 06:14 PM (IST)
बैकफुट पर रही पुलिस बंदी में भी खुली दुकानें
बैकफुट पर रही पुलिस बंदी में भी खुली दुकानें

जागरण संवाददाता, उन्नाव : शुक्रवार को बांगरमऊ नगर में सब्जी विक्रेता की पुलिस की पिटाई से हुई मौत का असर पूरे जनपद के कोरोना क‌र्फ्यू पर दिखाई दिया। बंदी का पालन कराने के नाम पर पुलिस बैकफुट पर नजर आयी। इस बीच बांगरमऊ में जहां बाजार बंद रही वहीं पूरे जनपद में पुलिस की ढिलाई का फायदा उठाते हुए लोगों ने कहीं बचते बचाते तो कहीं खुलेआम अपना कारोबार चालू कर दिया। शहर के बड़ा चौराहा पर जहां दुकानें बंद रही वहीं दूसरी तरफ स्टेशन रोड और उसके आसपास की फुटपाथ से संचालित गुमटी दुकानों का संचालन आधा शटर खेल कर किया गया। धवन रोड पर ग्राहकों को अंदर लेने के बाद शटर बंद करके बिक्री का क्रम जारी रहा। यही हाल शहर के दूसरे बाजारों में भी देखने को मिला।

शनिवार को कोरोना क‌र्फ्यू का असर घरों में रहने वाले लोगों पर तो रहा, लेकिन कारोबारी धीरे धीरे अपने प्रतिष्ठानों पर नजर आने लगे हैं। वैसे शहर के हर गली चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी रही, लेकिन बांगरमऊ की घटना के बाद से फूंक फूंक कर कदम रख रही पुलिस पूरे वक्त निगरानी तक ही सीमित रही। दुकानों के खुलने और वहां खरीदारी के लिए लोगों के पहुंचने की सूचना के बाद भी उन्होंने रोकने के लिए कोई नहीं पहुंचा। जो गया भी तो केवल औपचारिकता के लिए हिदायत देकर लौट आया। यहीं कारण रहा कि अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को शहर के अधिकांश बाजारों में लोगों की चहल पहल अधिक दिखी। वहीं सब्जी मंडी और उसके आसपास लगने वाली फल मंडी का पूरे दिन संचालन होता रहा। जहां लोग खरीदारी के लिए भी पहुंचे। दूसरी तरफ सड़क पर वाहनों का आवागमन भी सामान्य रूप से पूरे दिन चलता रहा। पुलिस के बैरियर लगाने से वाहनों की रफ्तार भले कम पड़ी हो पर संख्या में कोई गिरावट नजर नहीं आयी है।

---------

सुबह के वक्त पुलिस ने कुछ स्थानों पर दिखाए तेवर

कोरोना क‌र्फ्यू के बीच सुबह मिलने वाली दो घंटे की छूट की जानकारी होने के बाद लोगों अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी यहीं क्रम देखने को मिला। इसी बीच शहर के सिविल लाइन, लोक नगर, बंधूहार, हनुमान नगर आदि क्षेत्रों में भीड़ बढ़ते देख पुलिस ने करीब साढ़े नौ बजे ही डंडा चटकाना शुरू कर दिया। अचानक पुलिस के बदले तेवर देख दुकानों के शटर गिरने गले। हालांकि इसके बाद दुकानदारों ने शटर बंद करके अंदर से या फिर पिछले दरवाजे से बिक्री जारी रखी। पुलिस ने भी यह बात जान कर भी नजरे फेरे रखी।

chat bot
आपका साथी