स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

जागरण टीम, उन्नाव: यातायात माह के अंतिम दौर में ट्रैफिक और थाना पुलिस ने सफीपुर और फत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Nov 2018 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 27 Nov 2018 11:30 PM (IST)
स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

जागरण टीम, उन्नाव: यातायात माह के अंतिम दौर में ट्रैफिक और थाना पुलिस ने सफीपुर और फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को नियम पालन की जानकारी दी। फतेहपुर चौरासी में एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में स्कूली बच्चों के माध्यम से यातायात रैली निकाली गई। इस दौरान सफीपुर के महात्मा गांधी इंटर कालेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। सीओ गौरव त्रिपाठी ने कहा कि यातायात के सुगम एवं सुरक्षित संचालन में आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। तेज गति से वाहन नहीं चलाएं। चौराहों और बहुमार्गों पर यातायात संकेतों का पालन करें एवं वाहन चलाते समय मोबाइल व वॉकमैन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वाहनों में हूटर, सायरन एवं शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग दंडनीय है। ट्रेन यात्रा संबंधी सतर्कता पर उन्होंने बल दिया। वहीं बालिकाओं को टोल फ्री नंबर 1090 की जानकारी देकर उसे मददगार बताया। वहीं फतेहपुर चौरासी में थाना में एसडीएम सफीपुर कृपाशंकर यादव व सीओ गौरव त्रिपाठी की अगुवाई में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यातायात रैली निकाली। जो काली मिट्टी-दबौली मार्ग से होकर पुरानी बाजार गढ़ी समेत अन्य मोहल्लों तक पहुंची। रैली में स्लोगन लिखी तख्तियों के माध्यम से छात्रों ने सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक नारद मुनि ¨सह ने वाहन चालकों को रोककर यातायात नियम अपनाए जाने को कहा।

chat bot
आपका साथी