तेजस को लेकर प्लेटफॉर्म व रेलवे क्रॉसिंग पर अलर्ट रही आरपीएफ

जागरण संवाददाता उन्नाव देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का परिचालन रविवार से दोबारा शुरू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 07:08 PM (IST)
तेजस को लेकर प्लेटफॉर्म व रेलवे क्रॉसिंग पर अलर्ट रही आरपीएफ
तेजस को लेकर प्लेटफॉर्म व रेलवे क्रॉसिंग पर अलर्ट रही आरपीएफ

जागरण संवाददाता, उन्नाव : देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस का परिचालन रविवार से दोबारा शुरू हुआ है। कोरोना काल की वजह से यह ट्रेन लॉकडाउन की वजह से नहीं चल रही थी। अनलॉक में मिली ढील के बाद पटरी पर लौटती ट्रेनों के बीच अक्टूबर 2020 में यह ट्रेन फिर से चलाई गई थी। जिसके परिचालन पर कुछ दिन बाद ब्रेक लग गया था। वैलेंटाइन के दिन यह ट्रेन एक बार फिर से दौड़ने लगी है। इसके पहले दिन के परिचालन को लेकर आरपीएफ-जीआरपी कानपुर लखनऊ रेल रूट के स्टेशनों पर अलर्ट रही। इस ट्रेन की गति गंगापुल बायां किनारा स्टेशन से करोवन क्रॉसिग तक पटरियों पर कराए गए कार्यों की वजह से धीमी रही। उन्नाव जंक्शन से रविवार सुबह करीब 6.57 बजे कानपुर के लिए ट्रेन तेजस निकली। गंगा पुल बायां किनारा स्टेशन से ट्रेन निकलने का समय सुबह लगभग 7.05 बजे रहा। दूसरी ओर रेलवे ने तेजस को ध्यान में रखते हुए करोवन क्रॉसिग के बाद बदली जाने वाली पटरी के कार्य को नहीं कराया। उन्नाव जंक्शन की लूप लाइन पर मरम्मत कार्य कराया गया। इसमें अप व डाउन की लाइन से होकर निकलने वाली ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा।

chat bot
आपका साथी