रिक्शा बरामद, रात 10 बजे बंद हुआ मोबाइल

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सीतापुर मिश्रिख निवासी रिक्शा चालक की हत्या में पुलिस राजफाश की अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 06:20 PM (IST)
रिक्शा बरामद, रात 10 बजे बंद हुआ मोबाइल
रिक्शा बरामद, रात 10 बजे बंद हुआ मोबाइल

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सीतापुर मिश्रिख निवासी रिक्शा चालक की हत्या में पुलिस राजफाश की ओर बढ़ रही है। शनिवार को पुलिस ने आवास विकास बाईपास स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के करीब बंजारों के डेरे के सामने खड़ा रिक्शा बरामद कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि बुधवार शाम 6 बजे कोई रिक्शा खड़ाकर चला गया था। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल से एक नंबर ट्रेस हुआ जिससे बुधवार शाम 4 बजे रिक्शा चालक के मोबाइल पर अंतिम कॉल किए जाने की बात सामने आई है।

सीतापुर के मिश्रिख के मसौली गांव निवासी रामेंद्र (41) पुत्र गोकरन का शव गुरुवार 11 अक्टूबर की सुबह लखनऊ-कानपुर हाईवे से 500 मीटर दूर हुसैननगर नहर के पास मिला था। गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई थी। वह शहर के कब्बाखेड़ा स्थित आरके रिक्शा कंपनी में रहकर सात साल से रिक्शा चला रहा था। 10 अक्टूबर, बुधवार दोपहर वह रिक्शा लेकर निकला पर देर रात तक लौटा नहीं। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मौके से उसका रिक्शा और मोबाइल गायब मिला। शनिवार को पुलिस ने रिक्शा बरामद करने के साथ बंजारों से पूछताछ शुरू की है। सर्विलांस की मदद से पुलिस हत्यारोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। बुधवार शाम चार बजे जिसने चालक के मोबाइल पर फोन किया हत्या के दूसरे दिन उसकी लोकेशन हरदोई की निकली है। बुधवार रात 10 बजे चालक का मोबाइल बंद होने की भी बात सामने आई है। मृतक की डायरी से मिली एक महिला की फोटो की पहचान करने के लिए पुलिस ने परिजनों से बात की पर वह पहचान नहीं कर सके। पुलिस ने योजना के तहत हत्या की आशंका जता जल्द राजफाश का दावा किया है।

chat bot
आपका साथी