उन्नाव में रेल की पटरी टूटी, लखनऊ व कानपुर के बीच संचालन बाधित

कानपुर-लखनऊ मार्ग पर एक बार फिर उन्नाव-सोनिक के मध्य रेल ट्रैक फ्रेक्चर की घटना हुई। यहां पेट्रोलिंग कर रहे रेल पथ कर्मी की नजर फैक्चर रेल पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 10:21 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 10:21 AM (IST)
उन्नाव में रेल की पटरी टूटी, लखनऊ व कानपुर के बीच संचालन बाधित
उन्नाव में रेल की पटरी टूटी, लखनऊ व कानपुर के बीच संचालन बाधित

उन्नाव (जेएनएन)। भारतीय रेलवे के पटरी के रखरखाव के दावे फेल हो रहे हैं। लखनऊ व कानपुर के बीच बीते 15 दिन में तीसरी बार पटरी टूटने की घटना से रेल संचालन प्रभावित है। इसके ट्रेन विभिन्न रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैं। साबरमती एक्सप्रेस सहित एक दर्जन ट्रेन प्रभावित थी।

कानपुर-लखनऊ मार्ग पर एक बार फिर उन्नाव-सोनिक के मध्य रेल ट्रैक फ्रेक्चर की घटना हुई। यहां पेट्रोलिंग कर रहे रेल पथ कर्मी की नजर फैक्चर रेल पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। लखनऊ आ रहीं ट्रेनों को उन्नाव स्टेशन पर रोका गया। इंजीनियर रेल पथ को घटना की जानकारी दी गई।

डाउन ट्रैक पर कल देर रात यहां पर उन्नाव-सोनिक के मध्य रेल फ्रैक्चर की घटना हुई। रेल पथ कर्मी रमाकांत की नजर ट्रैक पर पड़ी तो उसके हाथ पांव फूल गए। फौरन वह साथी कर्मचारी के साथ ट्रैक के पास पहुंचा। रेल संरक्षा और यात्री सुरक्षा की लिहाज से उसने फौरन स्टेशन मास्टर को फोन किया। डाउन मेें साबरमती, मरुधर सहित आधा दर्जन ट्रेनों को गंगाघाट, मगरवारा व उन्नाव स्टेशन पर रोका गया। दो मालगाडिय़ां कानपुर आउटर रोक दी गईं। ट्रैक को जांचने जूनियर इंजीनियर रेल पथ प्रेम राज मीना ने बिना देरी के कार्य शुरू कराया।

यहां से ट्रेन को करीब सवा घंटा बाद कॉशन से गंतव्य को रवाना किया। ट्रैक को सही कराने का कार्य आज सुबह तक जारी था। सभी ट्रेन को 20 किमी प्रति घंटा के कॉशन पर उन्नाव से लखनऊ रवाना हो रही थीं। सुरक्षा के लिहाज से घटनास्थल पर आरपीएफ की टीम मौजूद थी। 

chat bot
आपका साथी