रिपोर्ट के डेढ़ माह बाद शव खुदवा कराया जाएगा पोस्टमार्टम

संवादसूत्र, असोहा: असोहा थाना क्षेत्र के एक युवक की लगभग दस माह पूर्व हरियाण में मौत हो गई थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 07:15 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 07:15 PM (IST)
रिपोर्ट के डेढ़ माह बाद शव खुदवा कराया जाएगा पोस्टमार्टम
रिपोर्ट के डेढ़ माह बाद शव खुदवा कराया जाएगा पोस्टमार्टम

संवादसूत्र, असोहा: असोहा थाना क्षेत्र के एक युवक की लगभग दस माह पूर्व हरियाण में मौत हो गई थी। पिता ने हत्या का संदेह जताया पर पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। पुलिस से निराश बाप ने बेटे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर डीएम से दफन शव को खुदवा पोस्टमार्टम कराने की अनुमति मांगी है। डीएम ने बुधवार को एसडीएम की मौजूदगी में शव खुदवाने का आदेश दिया है।

असोहा के गांव सधारीखेड़ा निवासी सोनू 20 वर्ष पुत्र रमेश गुरुग्राम हरियाणा में अपनी बुआ के लड़के पप्पू निवासी रामाअमरापुर थाना पुरवा व अन्य लोगों के साथ प्राइवेट नौकरी करता था। हरियाणा में अक्टूबर 2017 को सोनू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मौत होने के दूसरे दिन फुफेरा भाई पप्पू अपने अन्य साथियों के साथ सोनू का शव लेकर सधारीखेड़ा पहुंचा था। शव दो दिन पुराना होने के चलते आनन-फानन में दफना दिया गया था। लगभग दो माह बाद परिजनों को हत्या का अंदेशा हुआ। पिता ने असोहा थाना व पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया। पुलिस से न्याय न मिलने पर पीड़ित के पिता ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर जुलाई 2018 को पप्पू सहित दो अन्य साथियों पर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने रिपेार्ट तो लिख ली पर डेढ़ माह में शव का पोस्टमार्टम नहीं करा सकी। इस पर पिता ने डीएम से पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई। डीएम ने एसडीएम पुरवा को 5 सितंबर को शव खुदवाकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज ने बताया अक्टूबर माह में बीमारी के चलते गुरुग्राम से लाते समय सोनू की रास्ते में मौत गो गई थी। गांव में दोनों पक्षों की सहमति से अंतिम संस्कार किया गया था। कुछ माह बाद सोनू के पिता रमेश ने पप्पू की पत्नी से सोनू के अवैध संबंधों में हत्या कराने की बात कह कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर पप्पू सहित तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

chat bot
आपका साथी