अवैध खनन में लगे दो बुलडोजर और एक डंपर पुलिस ने कब्जे में लिया

संवाद सहयोगी हसनगंज तहसील क्षेत्र में अवैध खनन थम नहीं रहा है। शनिवार रात क्षेत्रीय नागरिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 06:37 PM (IST)
अवैध खनन में लगे दो बुलडोजर और एक डंपर पुलिस ने कब्जे में लिया
अवैध खनन में लगे दो बुलडोजर और एक डंपर पुलिस ने कब्जे में लिया

संवाद सहयोगी, हसनगंज : तहसील क्षेत्र में अवैध खनन थम नहीं रहा है। शनिवार रात क्षेत्रीय नागरिकों ने अवैध खनन की सूचना डीएम को दी। डीएम के निर्देश पर हसनगंज कोतवाली पुलिस हरकत में आई और खनन स्थल पर छापा मारा। अवैध खनन में लगी दो बुलडोजर और एक डंपर मौके पर मिला, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचाद्वार में बन रही फैक्ट्री में घूरामऊ से कई दिनों से रात में बुलडोजर से खनन कर दर्जनों डंपर से मिट्टी डाली जा रही थी। ग्रामीणों ने रात में अवैध खनन होने की शिकायत तहसील प्रशासन से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने शनिवार रात इसकी सूचना डीएम रवींद्र कुमार को दी। डीएम ने हसनगंज कोतवाली पुलिस को कार्रवाई करने को कहा। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस छापा देख वहां खड़े डंपरों में चार को चालक लेकर भाग निकले। पुलिस ने एक डंपर व दो बुलडोजर कब्जे में लिया। पुलिस ने अवैध खनन की रिपोर्ट डीएम को भेजी है। इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि रात में खनन करते हुए दो बुलडोजर व एक डंपर पकड़कर सीज किया है। खनन की रिपोर्ट जिले पर भेजी गई है। घूरामऊ में मिट्टी खनन कर ऊंचाद्वार में बन रही फैक्ट्री में डंप की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी