हादसों में पेट्रोल पंप कर्मी व युवक की मौत

जागरण टीम उन्नाव लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित अजगैन कोतवाली अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के कम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:43 PM (IST)
हादसों में पेट्रोल पंप कर्मी व युवक की मौत
हादसों में पेट्रोल पंप कर्मी व युवक की मौत

जागरण टीम, उन्नाव: लखनऊ-कानपुर हाईवे स्थित अजगैन कोतवाली अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी चाचा-भतीजे आवारा मवेशी की चपेट में आ गए। इसमें चाचा की मौके पर मौत हो गई जबकि, भतीजा गंभीर घायल हो गया। उसे आनन फानन जिला अस्पताल भेजा गया। स्वजन ने पंप पहुंचकर हंगामा किया। वहीं, इसके अलावा फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव हुसैनपुर माफी में भी एक युवक की हादसे में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाओं की जांच कर शव पीएम को भेजा है।

हादसा- 1 : अजगैन कोतवाली अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप कर्मी 55 वर्षीय संतोष दीक्षित पुत्र सदाशिव दीक्षित निवासी रघुनाथपुर थाना पुरवा बुधवार रात ड्यूटी कर रात करीब 12 बजे बाइक से 22 वर्षीय भतीजे अजय पुत्र गयाचरन के साथ घर जा रहे थे। अभी वे अजगैन के पास पहुंचे थे कि रोड पर मृत पड़े मवेशी से उनकी बाइक टकरा गई। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आ गईं। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई। लोगों की सूचना पर पहुंचे दारोगा राजेश दीक्षित दोनों को स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अजय को जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी पर पहुंचे मृतक के स्वजन सुबह शव लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गए और वहां शव रखकर हंगामा कर मुआवजा की मांग करने लगे। पहले तो पंप के अधिकारी उन्हें टालते रहे लेकिन भीड़ बढ़ती देख सुपरवाइजर ओमकांत ने परिवार को 75 हजार की आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव पीएम को भेजा। स्वजन ने बताया कि मृतक घर में कमाने वाला अकेला था। उसके तीन बेटियां तनु, मनु व अनु के अलावा एक बेटा सूरज है। पति की मौत पर पत्नी गीतादेवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

हादसा- 2 : फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव हुसैनपुर माफी निवासी 36 वर्षीय शिव प्रसाद पुत्र गंगाराम गुरुवार को बाइक से बाहर गया था। देररात वापस लौटते समय लोनार-हुसैननगर मार्ग पर अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे वह नीचे दबकर गंभीर घायल हो गया। उसके मामा श्रीराम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच कर शव पीएम को भेजा है। उसकी मौत पर पत्नी कांति, बेटे शिवा और बेटी मन्नत का रो-रोकर बुरा हाल रहा। एसओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामा श्रीराम की सूचना पर शव पीएम को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी