पीसीवी का टीका चार लाख बच्चों का करेगा निमोनिया से बचाव

जागरण संवाददाता उन्नाव अब जिले के चार लाख बच्चों को न्यूमोकॉकल वैक्टीरिया से होने वाली बी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:30 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:30 PM (IST)
पीसीवी का टीका चार लाख बच्चों का करेगा निमोनिया से बचाव
पीसीवी का टीका चार लाख बच्चों का करेगा निमोनिया से बचाव

जागरण संवाददाता, उन्नाव : अब जिले के चार लाख बच्चों को न्यूमोकॉकल वैक्टीरिया से होने वाली बीमारियों निमोनिया, दिमागी बुखार आदि से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण सत्रों में न्यूमोकॉकल कंजूगेट वैक्सीन (पीसीवी) का टीका लगाया जाएगा। सरकार ने पीसीवी टीकाकरण का बुधवार से शुभारंभ कराया है। आज अवकाश के कारण गुरुवार से पीसीवी टीकाकरण शुरू होगा, यह जानकारी प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त से 12 सितंबर तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश के 15 जनपदों में ही पीसीवी का टीका सरकारी अस्पतालों में लगाया जा रहा था अब सरकार ने प्रदेश के सभी जनपदों में पीसीवी का टीका लगाने का निर्देश दिया है जिसके तहत आज से टीकाकरण की शुरुआत होनी थी लेकिन अवकाश के कारण गुरुवार से शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले 3,93,608 बच्चों का प्रतिरक्षण होना है इसके लिए जिले में 3500 सत्र लगाए जाएंगे। एसीएमओ डॉ. आरके गौतम ने बताया कि बच्चों को दो प्रायमरी टीका छह सप्ताह और चौदह सप्ताह में लगाए जाते हैं। बूस्टर टीका 9 माह की उम्र में लगेगा। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर ही टीका लगेगा। स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी लालबहादुर यादव ने बताया कि भारत में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में होने वाली गंभीर निमोनिया की बीमारी में 30 प्रतिशत बच्चों की मौत न्यूमोकॉकल निमोनिया के कारण होती है। पीसीवी का टीका अब इन मौतों को रोकने में सहायक होगा।

chat bot
आपका साथी