बेटियों की पढ़ाई व सुरक्षा की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग

जागरण संवाददाता उन्नाव कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा व शिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 06:50 PM (IST)
बेटियों की पढ़ाई व सुरक्षा की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग
बेटियों की पढ़ाई व सुरक्षा की होगी ऑनलाइन मॉनीटरिंग

जागरण संवाददाता, उन्नाव : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा व शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिला मुख्यालय स्तर पर समस्त कस्तूरबा स्कूलों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए स्कूलों में लगे सीसीटीवी को वाई-फाई से कनेक्ट करते हुए मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाकर लगाए जाने वाले सिस्टम से कनेक्ट किया जाएगा। कंट्रोल रूम से स्कूलों में पढ़ रहीं छात्राओं व उन्हें पढ़ा रहीं वार्डेन व शिक्षिकाओं पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी नजर रखेंगे। 24 घंटे मॉनीटरिग को लेकर अधिकारियों के मोबाइल फोन पर भी कैमरे का लिक होगा।

जिले में 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका संचालित हैं। छात्रावास की सुविधा छात्राओं को दी गई है। व्यस्तता होने की वजह से इन स्कूलों का निरीक्षण समय-समय पर नहीं हो पाता है। इसका फायदा कहीं न कहीं स्कूल स्टाफ उठाते हैं। इस कोढ़ को खत्म करने के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर अनूठी पहल की जा रही है। समग्र शिक्षा सहायक सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कस्तूरबा स्कूलों में लगे सीसीटीवी को वाई-फाई के जरिये मुख्यालय में स्थापित होने वाले कंट्रोल रूम से लिक किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रदीप कुमार पांडेय के कक्ष में डिस्प्ले उपकरण लगाए जाएंगे। जिससे कैमरे कनेक्ट होंगे। इसके जरिये कस्तूरबा स्कूलों में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी। इसके अलावा समय-समय पर वार्डन व शिक्षिकाओं से ऑनलाइन वार्ता हो सकेगी। छात्राओं से सुविधाओं के साथ दुश्वारियों की जानकारियां आसानी से की जा सकेगी। अभी स्थलीय निरीक्षण में यह संभव हो पाता है।

chat bot
आपका साथी