ऑनलाइन होगी जवाहर नवोदय में प्रवेश प्रक्रिया

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सीबीएसइ द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में जूनियर कक्षा (छह) में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 06:32 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 06:32 PM (IST)
ऑनलाइन होगी जवाहर नवोदय में प्रवेश प्रक्रिया
ऑनलाइन होगी जवाहर नवोदय में प्रवेश प्रक्रिया

जागरण संवाददाता, उन्नाव : सीबीएसइ द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में जूनियर कक्षा (छह) में प्रवेश को लेकर आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। शनिवार को प्रवेश संबंधी जानकारी से बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के प्रबंध तंत्र को रूबरू कराया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय राजीवपुरम् में कक्षा छह में प्रवेश को लेकर विद्यालय समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। डीएम की अध्यक्षता में प्रत्येक स्कूलों के प्रबंध तंत्र को निर्देशित किया गया कि वह अपने यहां प्राइमरी के कम से पांच-पांच बच्चों के आवेदन जवाहर नवोदय के लिए कराए। बेसिक स्कूलों के लिए बीएसए और माध्यमिक के लिए डीआइओएस को उन्होंने आदेशित किया। डीआइओएस राकेश कुमार ने बताया कि शासकीय, एडेड, निजी स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को डीएम के आदेश से अवगत करा दिया गया है। प्रवेश को लेकर आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। यहां पर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं ब्लाक संसाधन केंद्रों से परिषदीय स्कूलों से आवेदन के लिए निर्देश बीएसए बीके शर्मा ने किए।

chat bot
आपका साथी