सड़क हादसों में एक की गई जान, मां-बेटा समेत तीन गंभीर

जागरण टीम उन्नाव जिले में शनिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो ग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:11 PM (IST)
सड़क हादसों में एक की गई जान, मां-बेटा समेत तीन गंभीर
सड़क हादसों में एक की गई जान, मां-बेटा समेत तीन गंभीर

जागरण टीम, उन्नाव : जिले में शनिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। वहीं मां-बेटे समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। इसमें पुरवा में बाइक सवार की मौत हुई और बांगरमऊ में एक्सप्रेस-वे पर कार सवार युवक घायल हुआ है। माखी थानाक्षेत्र में बाइक सवार मां-बेटे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

बाइक में लोडर ने मारी टक्कर, मौत

पुरवा: कोतवाली अंतर्गत बिल्लेश्वर मंदिर के पास लोडर की टक्कर से युवक घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई। गांव छोटी गौरी थाना मौरावां निवासी कमलेश पुत्र राम आसरे शनिवार सुबह बाइक से पुरवा आया था। जहां से वह घर लौट रहा था। तभी पुरवा-मौरावां मार्ग स्थित बिल्लेश्वर मंदिर के पास लोडर ने पीछे से उसकी बाइक सवार में टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर घायल हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे सीएचसी भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजन को सूचना दी है। युवक की मौत से मां तारावती व पत्नी सुनीता का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

-----------------

आगे चल रहे ट्रक में घुसी कार, युवक गंभीर

गंजमुरादाबाद : गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा थाना अंतर्गत एम 1101 अंतरिक्ष फारेस्ट विभाग कालोनी 77 निवासी क्षितिज अग्निहोत्री पुत्र कृष्ण चंद्र किसी काम से लखनऊ गए थे। जहां से वह कार से लौट रहे थे। तभी शनिवार भोर पहर बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित हवाई पट्टी किमी संख्या-244 शीतल गंज के पास अचानक उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इसमें वे गंभीर घायल हो गए। सूचना पर उन्हें बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।

-----------------

साइकिल में झोला फंसने से बाइक सवार मां-बेटा घायल

चकलवंशी : आसीवन थानाक्षेत्र के गांव सहिजना जरगर निवासी अजय पुत्र शिव प्रकाश अवस्थी अपनी मां पुष्पा के साथ कानपुर से शनिवार को बाइक से घर जा रहे थे। तभी माखी थानाक्षेत्र के चकलवंशी-संडीला मार्ग स्थित सलेमपुर के पास बाइक पर बैठी महिला के हाथ का झोला पास से निकली साइकिल में फंस गया। जिससे महिला व उसका बेटा बाइक के साथ नीचे गिर गए। उन्हें मियागंज अस्पताल भेजा गया। जहां से डाक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

chat bot
आपका साथी